इस संयोग में लग्नेश शुक्र की भूमिका लग्नेश के साथ – साथ षष्ठेश की भी है , लग्नेश एवं षष्ठेश शुक्र लग्न भाव में बिराजमान है , इसके फलसवरूप जातक का व्यक्तित्व शुक्र के प्रभाव से मजबूत होगा , शुक्र के विशेष प्रभाव में होगा ! जातक के व्यक्तित्व में स्थ्तिरता की मात्रा बढ़ जाएगी , जातक किसी काम को स्थिर होकर , एकाग्र होकर करने वाला हो सकता है ! ऐसा जातक आकर्षक होगा , नयन ,नक्श प्रभावी होंगे , जातक पुरुष होगा तो स्त्री जाती में जयादा फेमस रहने वाला हो सकता है , स्त्रियां जल्दी प्रभावित हो सकती है ! जातक गूढ़ ज्ञानी होगा , बाते उसकी लुभावनी हो सकती है , अपनी तरफ खींचने में सफल हो सकती है ! जातक भोग विलास के प्रति आकर्षित हो सकता है , जातक हर प्रकार के सुखो को भोगने वाला हो सकता है ! इस संयोग के अनुसार मालव्य योग का भी निर्माण हो रहा है ,इसके फलसवरूप जातक हर प्रकार के सुखो को भोगने वाला और प्राप्त करने वाला हो सकता है ! जातक की जीवन साथी आकर्षक हो सकती है , जातक का जीवन साथी के साथ एक मधुर सम्बन्ध की स्थिति देखि जा सकती है ! जातक का अपने किसी प्रकार के व्यापारिक समबन्ध में सफल होते भी देखा जा सकता है ! खासकर जातक अगर शुक्र से सम्बंधित कोई व्यापर साझेदारी में करता है , तो उसमे साझेदार के साथ अच्छे समबन्ध के साथ अच्छी सफलता की श्तिति भी देखा जा सकता है ! इस संयोग में शुक्र षष्ठेश भी है इसके फलसवरूप जातक को कर्ज लेने में सावधानी बरतना चाहिए , अपनी इच्छाओ को पूरा करने हेतु कर्ज लेने से बचना चाहिए , जातक के दुश्मन हो सकते है लेकिन जातक अपनी कूटनीति से उन पर विजय हासिल करने वाला हो सकता है ! जातक को शुक्र से सम्बंधित शारीरिक परेशानियों से सावधान रहना चाहिए ! शुर्क गुप्तांगो से सम्बंधित परेशानिया भी देने वाले हो सकते है लेकिन इस संयोग में जातक उन पर निजात पाने में सफल हो सकता है ! इस संयोग के अनुसार जातक जुडिशरी से सम्बंधित अच्छी जानकारी रखने वाला हो सकता है ,कोई वकील या जज के तौर पर कार्य करने वाला हो सकता है ! जातक हॉस्पिटल से जुड़े कार्यो को करने में रूचि रख सकता है ! जातक जनहित में भी अपनी भागे दारी निभाने वाला हो सकता है ! ये सभी प्रभाव सामान्य प्रभाव है इसमें सभी ग्राही की स्थति के अनुसार बदलाव देखे जा सकते है !
मिथिलेश सिंह

