लग्नेश शुक्र तीसरे भाव में विराजमान होकर तीसरे भाव एवं नवम भाव से सम्बन्ध बना रहे है , इसके फलस्वरूप हमें पता चलता है जातक के व्यक्तित्व में जो भी पराक्रम करने की क्षमता आएगी उसका विशेष हिस्सा भोग पर खर्च होने की स्थति देखि जा सकती है ! शुक्र का कर्क राशि में होने के कारण शुक्र का सम्बन्ध चन्द्रमा से एवं शुक्र का नवम भाव पर दृष्टि के कारण शनि से भी हो रहा है ! इसके फलस्वरूप जातक का पराक्रम मीडिया ,फिल्म जगत से सम्बंधित क्षेत्रो में देखा जा सकता है ! ऐसा जातक निर्देशक के तौर पर भी अपना भाग्योदय कर सकता है ! वृषभ लग्न का जातक स्थिर स्वाभाव का होता है लेकिन जब वृषभ लग्न में लग्नेश शुक्र कर्क राशि में विराजमान होंगे तो व्यक्तित्व में स्थिरता की मात्रा में कमी आ सकती है ! लग्नेश का सम्बन्ध नवम भाव से होने के फलस्वरूप ऐसा जातक अपने पराक्रम के बल पर अपना भग्य उदय करने वाला हो सकता है ! जातक का भाग्य उदय थोड़े देरी से होते देखा जा सकता है ! लेकिन जब सफलता मिलेगी तो टिकने वाली हो सकती है ! लग्नेश शुक्र जब कर्क राशि में होकर तीसरे भाव में विराजमान होंगे तो यह स्थति थोड़े आलस्य को जन्म देने वाली भी हो सकती है ! शुक्र लग्नेश का कर्क राशि में एवं तीसरे भाव में होकर नवम भाव पर दृष्टि सम्बन्ध के फलस्वरूप यह संयोग जातक के चरित्र को कमजोर करने में भी अपनी भूमिका निभा सकता है ! जातक ग्रहो के नकारात्मक प्रभाव के तौर पर व्यभिचार की तरफ आकर्षित हो सकता है ! इस संयोग में अगर जातक पुरुष हुआ तो स्त्री पक्षों से विशेष आकर्षित होने वाला हो सकता है , लेकिन दूसरी तरफ स्त्री पक्ष के द्वारा इसका नकारात्मक प्रभाव के तौर पर महसूस किया जा सकता है , या स्त्री पक्ष के द्वारा उसे नापसंद करने वाले हो सकते है ! शुक्र चन्द्रमा को शत्रु मानता है इसलिए जब शुक्र कर्क राशि में चन्द्रमा के भाव में विराजमान होंगे तो शुक्र से मिलने वाले फल में भी कमी एवं नकारात्मकता की मात्रा देखि जा सकती है ! जातक का अपनी माता से विवाद भी देखा जा सकता है ! ऐसा जातक अपने जन्म स्थान से दूर जाकर रहने वाला हो सकता है ! ऐसे जातक को अपने चरित्र को मजबूत करने के प्रयास करना चाहिए ! माता का सम्मान एवं पुरुष है जातक तो स्त्री पक्ष का विशेष सम्मान एवं आदर करना चाहिए जिससे शुक्र सकारात्मक होकर उसके जीवन में अपनी भूमिका निभाए ! जो भी प्रभाव बताया गया है एक ग्रह के सामान्य स्थति के आधार पर बताय गया है पूरा लग्न चार्ट के अनुसार प्रभाव बदल सकते है !
मिथिलेश सिंह

