सामान्य तौर पर हम सभी समझ सकते है इस गोचर काल में सूर्य से मिलने वाला फल जातक को सबसे प्रभावी होकर मिलेगा लेकिन यह कितना सकारात्मक एवं नकारात्मक होगा वह जातक की राशि एवं लग्न पर निर्भर करेगा !
मेष राशि –
मेष राशि वाले जातक के लिए यह समय मान सम्मान को बढ़!ने वाला होगा ..सरकारी क्षेत्रो में सफलता दिलाने वाला हो सकता है , पिता के सम्मान में वृद्धि एवं पिता के साथ सम्बन्धो को मजबूत करने वाला यह समय हो सकता है ! जातक को अगर पहले से रक्तचाप एवं ह्रदय सम्बंधित परेशानिया है तो उन्हें स्वस्थ्य का विशेष ख्याल रखना चाहिए ! जातक इस समय में शिक्षा से सम्बंधित मनोवांछित फल पा सकता है , संतान से सम्बंधित सकारात्मक फल की पूर्ति हो सकती है ! गुस्से ,क्रोध को थोड़ा यह वक़्त बढ़ा सकता है अगले ३० दिनों तक गुस्से एवं क्रोध पर नियंत्रण रखे ! जीवनसाथी एवं किसी प्रकार के साझेदार के साथ विवाद से बचे !
वृषभ राशि –
वृषभ राशि वाले जातक को विदेश से सम्बंधित कार्यो में यह गोचर सफलता दिला सकता है ! जातक के मान में अहंकार की प्रविर्ती को बढ़ा सकता है , विदेशी सर्कार से लाभ पंहुचा सकता है , खर्च लक्ज़री चीजों पर कराने वाला यह गोचर हो सकता है , जातक की आत्मा आध्यात्मिक क्षेत्रो से जुड़ सकता है ! जातक इस गोचर काल में दुश्मनों पर हावी हो सकता है , जातक को बाई आँखों से सम्बंधित परेशानियो से सावधान रहने की आवश्यकता होगी ! रक्त चाप , ह्रदय रोग सम्बंधित परेशानियों से सावधान रहना चाहिए !
मिथुन राशि –
जातक इस गोचर काल में बहुत पराक्रमी रहेगा , सरकार से लाभ की स्थिति बन सकती है ! सरकारी क्षेत्रो से जुड़ा कोई काम रुका हो तो इस गोचर काल में हो सकता है ! जातक के पिता जातक के लिए इस काल में लाभदायक सिद्ध हों सकते है , जातक को छोटे भाई से लाभ हो सकता है , बड़े भाई से भी लाभ देखि जा सकती है ! जातक को अपने संतान से वाद विवाद से बचना चाहिए ! शुक्र से सम्बंधित क्षेत्रो से नकारत्मक प्रभाव देखे जा सकते है , सावधान रहे , गायत्री मंत्र का जाप करते रहे सब सामान्य रहेगा !
कर्क राशि
कर्क राशि वालो के लिए यह गोचर धन लाभ की स्थिति देने वाला हो सकता है , जातक बड़े सरकारी अधिकारियों से सम्बन्ध बनाने में सफल हो सकता है , जातक की धन की स्थिति मजबूत हो सकता है ! जातक अपने धन का खर्च लक्ज़री चोजो पर कर सकता है ! कार्य क्षेत्र में यह गोचर बढ़ोतरी देने वाला हो सकता है ! जनता पर जातक का प्रभाव बढ़ता देखा जा सकता है , कुटुंब से लाभ की स्थिति बन सकती है , अहंकार एवं में रौब को बढ़ाने ने वाला यह गोचर हो सकता है ! घर में शांति में कमी लाने वाला यह गोचर हो सकता है सावधान रहने की आवश्यकता है ! पिता के सहयोग से जातक को कार्य क्षेत्र में लाभ मिल सकता है ! जातक ऊंच पद प्राप्त कर सकता है ! जातक को इस गोचर काल में गायत्री मंत्र का जाप करना चाहिए जिससे नकारत्मक फल से जातक बचे एवं सकारात्मक फल में वृद्धि हो !
सिंह राशि
इस गोचर काल में जातक का भाग्य ऊदय पिता के सहयोग से हो सकता है , सरकारी क्षेत्रो में हो सकता है , जातक कोई ऊंच अधिकारी बन सकता है , पदोन्नति हो सकती है ! जातक धार्मिक क्षेत्रो में भी रूचि लेने वाला रहेगा एवं कोई बड़ा धार्मिक कार्य कर सकता है ! जातक को इस गोचर काल में थोड़ा भागदौड़ ज्यादा हो सकता है , सुखो से वंचित रह सकता है ! जातक के अंदर अहंकार एवं गुस्से की प्रविर्ती बढ़ा सकता है यह गोचर सावधान रहने की आवश्यकता है ! रक्त चाप , ह्रदय रोग सम्बंधित समस्याओं से सावधान रहने की आवश्यकता होगी , यह गोचर जातक के मान सम्मान में वृद्धि देने वाला हो सकता है ! छोटे भाई से किसी तरह के वाद विवाद से बचने का प्रयास करना चाहिए ! जातक को गायत्री मंत्र का जाप करना चाहिए जिससे व्यक्तित्व में अग्नि तत्त्व की मात्रा नियंत्रित रहे एवं सूर्य से मिलने वाला फल सकारात्मक रहे !
कन्या राशि
कन्या राशि वालो के अष्टम भाव में सूर्य का गोचर विपरीत राजयोग के रूप देखा जा सकता है ! जातक का इस गोचर काल में विदेश से सम्बन्ध बन सकता है ! जातक को शेयर ट्रेडिंग में सावधानी बरतने की आवशयकता है ! जातक के धन पर सरकार की नजर पड़ सकती है , पिता के स्वस्थ्य का विशेष ख्याल रखना चाहिए एवं अपने स्वस्थ्य का भी विशेष ख्याल रखना चाहिए ! जातक की वाणी में कटुता एवं कुटुंब के साथ सावधानी से व्यहार करने की आवश्यकता होगी थोड़ी विवाद की स्थिति देखि जा सकती है ! जातक का मन अध्यात्म से इस गोचर काल में जुड़ सकता है , जातक वैरागी हो सकता है !
तुला राशि
इस गोचर काल में तुला राशि वालो को जीवन साथी से लाभ दिला सकता है , जीवन साथी की सरकारी नौकरी लग सकती है , जातक को सरकारी क्षेत्रो से लाभ हासिल हो सकता है , साझेदार से लाभ हो सकता है ! बड़े भाई से भी लाभ हो सकता है ! जीवन साथी से वाद – विवाद से बचना चाहिए ! वयक्तित्व नकारात्मक तौर पर प्रभावित हो सकता है , जातक में क्रोध एवं गुस्से की प्रविर्ती बढ़ सकती है ! भोग में एवं सुख में कमी लाने वाला यह गोचर काल हो सकता है ! जातक को अपने गुस्से को एवं स्वास्थय का ख्याल रखने का प्रयास करना चाहिए !
वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि वाले इस गोचर काल में अपने दुश्मनो पर हावी रह सकते है ! जातक कोर्ट कचहरी से सम्बंधित कार्यो पर विजय प्राप्त कर सकता है ! जातक कोई कोर्ट कचहरी से सम्बंधित सरकारी नौकरी का प्रयास कर रहा है तो इस गोचर काल में सफल हो सकता है ! जातक इस गोचर काल में विदेश से जुड़ा कोई कार्य कर सकता है लेकिन जातक को सावधानी जरूर बरतना चाहिए ! स्वस्थ्य को लेकर जातक को सावधान रहना चाहिए एवं अपने पिता के स्वास्थय का भी ख्याल रखना चाहिए ! गायत्री मंत्र का जाप एवं ॐ नमः शिवाय मंत्र का जाप जातक को करना चाहिए !
धनु राशि
धनु राशि वाले जातको का यह गोचर भाग्य में वृद्धि देने वाला हो सकता है , संतान पक्ष से सम्बंधित कार्यो में मनोवांछित फल की प्राप्ति हो सकती है ! सरकारी क्षेत्रो में जातक का भाग्य उदय हो सकता है , जातक अगर युवा है और सरकारी नौकरी का प्रयास कर रहा है तो सफलता प्राप्त कर सकता है ! जातक का मान सम्मान बढ़ सकता है ! जातक धार्मिक क्षेत्रो में अभी भागेदारी निभा सकता है !
मकर राशि
मकर राशि वाले जातक को इस गोचर काल में सुखो में वृद्धि की स्थिति देखि जा सकती है ! जनता पर प्रभाव बढ़ सकता है ! जातक के मन में वैराग्य की भावना जागृत हो सकती है , जातक गूढ़ ज्ञान को जानने में रूचि ले सकता है उस ज्ञान को बढ़ा सकता है ! जातक खोजबीन से सम्बंधित कार्यो में बड़ी उपलब्धि हासिल कर सकता है ! कार्य क्षेत्र में अचानक लाभ की स्थिति भी देखि जा सकती है ! आँखों से सम्बंधित परेसानो से सावधान रहने की आवश्यकता है ! अपने कुटुंब से विवाद से बचे ! बड़ी में उग्रता बढ़ने वाला यह गोचर काल हो सकता है !
कुम्भ राशि
कुम्भ राशि वाले जातको की जीवन साथी के पराक्रम में वृद्धि देने वाला यह गोचर काल हो सकता है ! जातक के पराक्रम में वृद्धि की स्थिति भी देखि जा सकती है ! जातक को अपने जीवन साथी से विवाद से बचना चाहिए नहीं तो जातक अपने मान सम्मान का नुक्सान कर सकता है ! जातक के बड़े अधिकारियों से एवं नेताओ से सम्बद्ध इस गोचर काल में बढ़ सकते है !
मीन राशि
मीन राशि वाले जातको की वाणी इस गोचर काल में रौबदार हो सकती है , अहंकार की प्रविर्ती बढ़ा सकता है यह गोचर काल , पिता से वाद विवाद के बाद लाभ की स्थिति भी देखि जा सकती है ! कुटुंब से व्यहार सावधानी से करे वाद विवाद की स्थिति देखि जा सकती है ! जातक को अपने दाहिनी आंख का ख्याल रखना चाहिए , एवं रक्त चाप और ह्रदय से सम्बंधित परेशानियों से सावधान होकर ख्याल रखने की आवश्यकता है ! जातक को अपने मां से लाभ प्राप्त हो सकता है ! वाद विवाद के बाद लाभ हासिल हो सकता है ! पीछे से चली आ रही कोर्ट सम्बंधित विवादों के फैसले जातक के पक्ष में आ सकते है जिससे जातक को लाभ हो , ऐसी स्थिति भी देखि जा सकती है !
मिथिलेश सिंह

